कुल्लूः जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी प्रशांत ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा भू-भाग मनाली में तीन दिवसीय सुरक्षा एवं बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ. स्नो एवलांच रेस्क्यू ट्रेनिंग प्रोग्राम पर कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों से 30 प्रतिभागी कार्यशाला में भाग ले रहे हैं.
पांच जिलों के जवान सीख रहे स्नो एवं एवलांच से बचने के तौर तरीके
कार्यशाला का आयोजन राज्य आपदा प्रवंधन और रक्षा भू-भाग अनुसंधान मनाली के संयुक्त तत्वधान में किया जा रहा है. जिला आपदा प्रबंधन कुल्लू की देख-रेख में पांच जिलों कुल्लू, किन्नौर, चम्बा, शिमला, लाहुल स्पिति सहित होम गार्ड व पुलिस जवान स्नो एवं एवलांच से बचने के तौर तरीके सीख रहे हैं.
निदेशक ने सिखाये तरीके
निदेशक रक्षा भू-भाग अनुसंधान मनाली के डॉक्टर लोकेश कुमार सिन्हा (डीजीआरई) ने शिविर में आए सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया और एवलांच सेफ्टी और रेस्क्यू के तरीकों को बारीकी से बताया. रक्षा भू-भाग अनुसंधान मनाली के उपनिदेशक एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम के डायरेक्टर राजेश्वर डोगरा ने कहा कि कार्यशाला में बर्फ और स्नो एवलांच के दौरान आने वाली आपदा से निपटने व बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं.