कुल्लू: जिला कुल्लू में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. साठ साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है. गौर रहे कि इससे पहले पूरे देश मे में टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हुई थी.
पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी गई थी. साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी पुलिसकर्मियों, पैरामिलिट्री फोर्सेज और सैन्यकर्मियों को भी टीका लगाया गया. 14 लाख लोगों को टीके की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.
दूसरे चरण में अब आम लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. सरकार का लक्ष्य जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का है. इसी के तहत ब्लॉक के स्वास्थ्य उपकेंद्र शमशी में वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन के लिए वरिष्ठ नागरिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.