कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को भी अब कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. ढालपुर के कला केंद्र में टीकाकरण केंद्र में एसडीएम कुल्लू और डीएसपी कुल्लू सहित अन्य कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया. वहीं, डीसी कुल्लू भी इस दौरान उपस्थित रही
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र ने कहा कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं, राजस्व विभाग, पुलिस और अन्य अर्द्धसैनिक बलों के ऐसे तीन हजार 824 अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाईन पंजीकृत किया गया है. इन सभी का कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है. तीन दिन के भीतर पच्चास प्रतिशत लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन कर दी जाएगी.
कुल्लू में यहां स्थापित होंगे वैक्सीनेशन केंद्र
कुल्लू में कला केन्द्र के पास वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित किया गया है. इसी प्रकार मनाली में उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भुंतर में सब्जी मंडी के नजदीक पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे. इसी प्रकार जिला के अन्य चिकित्सा खंडों में भी ऐसे ही कोरोना वैक्सीनेशन केन्द्र सम्बंधित खंड चिकित्सा अधिकारी स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे.
16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण
सीएमओ कुल्लू ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था, जिसमें हेल्थ वर्कर्स, स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुर्वेदिक विभाग, प्राइवेट अस्पताल और प्रयोगशाला के अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया. उन्होंने कहा कि पहले चरण में किसी कारणवश छूटे हुए कर्मचारी 12 फरवरी, 2021 को अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं.
पढ़ें:भोरंज के कंज्याण में तकनीकी खराबी के कारण उतरे एक साथ दो हेलीकॉप्टर, पठानकोट से जा रहे थे लेह