कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में लापता पर्वतारोही आशुतोष की तलाश एक बार फिर शुरू हो गई है. मनाली के फ्रेंडशिप पीक पर लापता हुए शिमला के पर्वतारोही आशुतोष के लिए एक बार फिर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. नवंबर 2022 में शिमला का पर्वतारोही आशुतोष मनाली के फ्रेंडशिप पीक पर लापता हो गया था. हालांकि पिछले साल भी पर्वतारोही की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं लग पाया है.
लापता आशुतोष की खोज फिर शुरू: ऐसे में अब अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान द्वारा एक बार फिर लापता पर्वतारोही आशुतोष की तलाश शुरू कर दी गई है. पर्वतारोही की तलाश के लिए 10 सदस्यों की टीम तैयार की गई है. जो कि चंद्रबाला पीक से होकर फ्रेंडशिप पीक पर पहुंचेगी. जहां पर टीम आशुतोष की खोज करेगी. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि रेस्क्यू टीम अब रवाना हो गई है और फ्रेंडशिप पीक के दूसरे छोर में तलाशी अभियान चलाया जाएगा. अभी तक लापता पर्वतारोही का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.
ये है पूरा मामला: गौरतलब है कि 17 नवंबर 2022 को शिमला का रहने वाला आशुतोष अपने दोस्तों के साथ 17000 फीट की ऊंचाई पर स्थित फ्रेंडशिप पीक पर चढ़ने के लिए गया था. इस दौरान सुबह के समय ही पहाड़ी पर एवलांच की चपेट में आने से आशुतोष लापता हो गया था. हालांकि उस दौरान कई टीमों ने आशुतोष की खोज की थी, लेकिन किसी को भी सर्च ऑपरेशन में सफलता नहीं मिली थी.