हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

SDM मनाली के पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश, अधिकार क्षेत्रों में रखें सावधानी और निगरानी

By

Published : May 1, 2021, 7:01 PM IST

एसडीएम मनाली ने नगर परिषद और पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में अधिक सावधानी और निगरानी रखें. एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धाम और लंगरों पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के लक्षण से ग्रसित पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग तुरंत उसका सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच करवाएं.

Photo
कॉन्सेप्ट इमेज.

कुल्लू:एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा है कि नगर परिषद मनाली के भजोगी, गोंपा रोड, अलेउ और सियाल जैसे क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में नगर परिषद और पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में अधिक सावधानी और निगरानी रखें.

लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं आरटीपीसीआर जांच

एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धाम और लंगरों पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के लक्षण से ग्रसित पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत उसका आरटीपीसीआर सैंपल उठाने का निर्देश है.

देखने में यह आ रहा है कि ज्यादातर कोरोना संक्रमितों में मजदूरों और किराएदारों की संख्या अधिक है. जिन संक्रमित लोगों को घरों में आइसोलेट होने की दिक्कत हो रही है, उन लोगों के लिए नगर परिषद के रैन बसेरा और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में कोविड सेंटर बनाए गए हैं.

इन कोविड सेंटर में 100 से अधिक संक्रमित व्यक्तियों के आइसोलेट होने की सुविधा है. एसडीएम ने कहा कि अभी 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है. एक मई से 18 से उपर के व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य शुरु हो जाएगा. उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं.

ये भी पढ़ें:कोविड वैक्सीनेशन अभियान के लिए लगी अध्यापकों ड्यूटी, पंचायत मुख्यालयों में करवा रहे लोगों का रजिस्ट्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details