कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के लंका बेकर में वर्मी कंपोस्ट यूनिट के मामले में अब एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने नगर परिषद को नोटिस जारी किया (SDM Kullu inspected Vermi Compost Unit ) है. तो वहीं स्थानीय जनता को भी आश्वासन दिया है कि अब जल्द ही इस वर्मी कंपोस्ट यूनिट को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. इसके अलावा यहां पर जल शक्ति विभाग के द्वारा जो सीवरेज सिस्टम स्थापित किया गया है. उसके चारों ओर चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा. लंका बेकर में वर्मी कंपोस्ट यूनिट के कारण फैल रही गंदगी के चलते स्थानीय लोग भी काफी परेशान थे.
वर्मी कंपोस्ट यूनिट मामले में एसडीएम ने नगर परिषद को भेजा नोटिस, दिए ये निर्देश - kullu latest hindi news
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला यूनिट ने वर्मी कंपोस्ट यूनिट का स्थानीय पार्षद के साथ निरीक्षण (SDM Kullu inspected Vermi Compost Unit) किया. निरीक्षण के बाद एसडीएम ने स्थानीय जनता को वर्मी कंपोस्ट यूनिट को दूसरी जगह पर शिफ्ट किए जाने का आश्वासन दिया है.
वर्मी कंपोस्ट यूनिट से फैली गंदगी के कारण लोगों को कई दिक्कतें होती (Vermi Compost Unit) थी. मामले पर स्थानीय लोग कई बार जिला प्रशासन से मुलाकात भी कर चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन द्वारा यहां का निरीक्षण किया गया. स्थानीय जनता की मांग पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला यूनिट पर पहुंचे और उन्होंने यहां फैली गंदगी को देख संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि लोगों की यहां पर काफी शिकायतें आ रही थी. जिसके चलते उन्होंने स्थानीय पार्षद के साथ यहां का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वर्मी कंपोस्ट यूनिट के लिए यह जगह बिल्कुल भी उचित नहीं है. ऐसे में नगर परिषद कुल्लू को भी नोटिस जारी कर दिया गया है और जल्द ही इसे दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि इसके साथ ही यहां पर एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मशीनों की आवाज के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में प्लांट के चारों ओर चार दिवारी का भी निर्माण किया जाएगा. यहां पर हरियाली लाने के लिए वृक्षारोपण भी किया जाएगा.