हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस: मनाली में SDM ने किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां - manali

मनाली में 15 अगस्त के अवसर पर मनाली एसडीएम अमित गुलेरिया ने ध्वजारोहण किया. एसडीएम ने कहा कि 15 अगस्त का ये त्योहर एक औपचारिकतता नहीं हैं. ये राष्ट्रीय पर्व है, जिसे सबको उत्साह और उल्लास के साथ मनाना चाहिए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 15, 2019, 9:46 PM IST

कुल्लू/मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर एसडीएम अमित गुलेरिया ने राष्ट्रीय घ्वज फहराने के बाद परेड का निरिक्षण कर भव्य परेड को सलामी दी.

बता दें कि परेड में पुलिस जवानों और एनसीसी कैडिट्स ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इसके बाद स्कूली बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया.

वीडियो

एसडीएम मनाली अमित गुलेरिया ने देश और प्रदेश की जनता को 15 अगस्त की बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये त्योहार सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है. ये एक राष्ट्रीय पर्व है. हर देशवासी को ये त्योहार धूमधाम, उत्साह व उल्लास के साथ मनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-239 ट्रांजिट आर्मी कैंप पंडोह में 15 अगस्त के साथ मनाया रक्षा बंधन, बहनों ने फौजी भाइयों को बांधी राखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details