आनी: कोरोना के खतरे को देखते हुए एसडीएम आनी चेत सिंह ने सोमवार देर शाम स्वंय फील्ड में उतरकर शादी समारोह में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. समारोहों में सरकारी दिशा निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं, इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग के साथ खनाग क्षेत्र में निरीक्षण किया.
उन्होंने एसएचओ आनी बीआर मेहता के साथ मिलकर दो शादियों में व्यवस्थाओं को जांचा जोकि सही पाई गई. शादी समारोह में एसडीएम के अचानक पहुंचने पर आयोजकों ने एसडीएम का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत समारोहों के लिए नियमानुसार अनुमति प्रदान की गई थी, साथ ही शादी में 50 से कम लोग मौजूद थे.
इसके अलावा खाना बनाने वाले लोगों (बोटी) के टेस्ट भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए थे. शादी समारोहों में आए सभी लोगों ने मास्क पहने हुए थे. इस मौके पर एसडीएम चेत सिंह ने समारोह आयोजकों और शादी में आए मेहमानों द्वारा कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सरकारी दिशा निर्देशों की अनुपालना पर प्रसन्नता व्यक्त की.
एसडीएम ने समारोह आयोजकों को शुभकामनाएं
एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोगों से इस दौरान आग्रह किया कि अन्य लोगों को भी इसी तरह से प्रोत्साहित करें, ताकि आने वाले दिनों में और सामाजिक समारोह भी सही प्रकार से निपटें और कोरोना का खतरा भी टला रहे. निरीक्षण के बाद एसडीएम ने समारोह आयोजकों को शुभकामनाएं दी. एसडीएम चेत सिंह का कहना है कि उपमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के दृष्टिगत सामाजिक समारोहों पर नजर रखने के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है.
इन उड़न दस्तों की ओर से सोमवार को विभिन्न समारोहों में निरीक्षण किया गया है. बीडीओ आनी जीसी पाठक, बीडीओ निरमंड प्रिया नागटा, तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी आनी केएल सुमन, एसडीओ पीडब्लूडी दलाश संजय, नायब तहसीलदार आनी विनोद ठाकुर, नायब तहसीलदार नित्थर गौरी दत्त शर्मा ने देर शाम तक विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक समारोहों में निरीक्षण किया है.
उल्लंघन पाया जाता है तो होगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह से उड़न दस्ते कार्य करेंगे. यदि सरकारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन पाया जाता है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम का कहना है कि कोविड-19 एसओपी के तहत सभी प्रकार के सामाजिक समारोहों के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है.
इसके लिए लोग अब ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आयोजक इस बात का ख्याल रखें कि समारोह में 50 से ज्यादा लोग न हों और इस निर्देश को गंभीरता से लें. समारोह में आने वाला हर व्यक्ति मास्क पहने और सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखे. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि प्रशासन लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है.