हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंस के साथ कुल्लू में खुले स्कूल, ज्यादातर छात्रों ने लगाई हाजिरी

ढालपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आठवीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो गई हैं. ज्यादातर छात्रों ने स्कूल में अपनी हाजिरी दर्ज करवाई है. छात्रों की भीड़ स्कूल परिसर में इकट्ठा ना हो इसके लिए ब्रेक का समय भी तय किया गया है.

Schools reopened in kullu
सोशल डिस्टेंस के साथ कुल्लू में खुले स्कूल

By

Published : Feb 1, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 4:56 PM IST

कुल्लू: प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद जिला कुल्लू में भी स्कूल खुल गए हैं. जिला कुल्लू में भी एक फरवरी को अधिकतर स्कूलों में छात्रों ने अपनी हाजिरी भरी. हालांकि स्कूलों में स्कूल प्रबंधन के द्वारा अपने तय कार्यक्रमों के तहत ही छात्रों को बुलाया गया है ताकि स्कूल में किसी प्रकार की भीड़ ना हो. वहीं, कोरोना से निपटने के बारे में अभी पूरा इंतजाम किया गया है.

कुल्लू के ढालपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आठवीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्रों को बुलाया गया है, जबकि नवमी के छात्रों को अगले दिन बुलाया जाएगा. वहीं, सुबह के समय पूरे स्कूल को सेनिटाइज किया गया और सभी छात्रों को एसओपी के द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार ही बैठाया गया. साथ ही छात्रों की भीड़ स्कूल परिसर में इकट्ठा ना हो इसके लिए ब्रेक का समय भी तय किया गया है.

वीडियो.

ज्यादातर छात्र पहुंचे स्कूल

स्कूल प्रिंसिपल भीम सिंह कटोच का कहना है कि पहले दिन स्कूल में ज्यादातर छात्र स्कूलों में पहुंच चुके हैं और स्कूल प्रबंधन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं. शिक्षकों को भी कोरोना के बीच चल रहे स्कूलों को चलाने के लिए पूरा कार्यक्रम दिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव रखते हुए छात्रों की शिक्षा को पूरा किया जा सके. गौर रहे कि जिला कुल्लू के अधिकतर स्कूलों में पहले दिन छात्रों की पूरी उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाई. वहीं, आगामी दिनों में सभी छात्रों के स्कूल आने की पूरी संभावना है.

पढ़ें:किन्नौर में 15 फरवरी को खुलेंगे स्कूल, कोविड के प्रोटोकॉल की जांच हुई संपन्न

Last Updated : Feb 1, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details