हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में भी शुरू हुई पांचवी से बाहरवीं की कक्षाएं - summer schools open in kullu

हिमाचल प्रदेश में आज से शीतकालीन स्कूलों को छात्रों के नियमित कक्षाओं के लिए खोला जा रहा है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्कुलो में नये-नये नियम बनाये गए है. वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार का कहना है कि स्कूल खुलने से छोटे बच्चे भी काफी खुश है और स्कूलों में सभी निर्देशो का भी पालन किया जा रहा है.

Classes have started in the summer schools in the district Kullu from February 1, 2021
फोटो

By

Published : Feb 15, 2021, 3:42 PM IST

कुल्लू :जिला में सोमवार से स्कूलों को छात्रों के लिए खोल दिया गया है. अभी सिर्फ छठी से 12वीं तक के छात्र ही स्कूल आएंगे. वही, स्कूल शुरू होने से छोटे बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू

जिला कुल्लू में इससे पहले 1 फरवरी, 2021 से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. शिक्षा विभाग ने एसओपी के तहत कक्षाएं लगाने के सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि स्कूलों में आने के लिए विद्यार्थियों पर कोई दबाव नहीं होगा. हाजिरी की अनिवार्यता भी नहीं होगी, क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी.

वीडियों

कोविड-19 के चलते स्कूलों में नए नियम

स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए हर कक्षा के लिए लंच ब्रेक का समय अलग-अलग तय किया है. विद्यार्थियों के स्कूलों में आने और जाने का समय भी अलग रहेगा. इसमें 10 से 15 मिनट का अंतर रखा गया है. विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रिंसिपलों ने माइक्रो प्लान तैयार किया है. उन्होंने बताया कि अधिक विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों में एक दिन छोड़कर विद्यार्थियों को बुलाने की योजना भी कई स्कूलों ने बनाई है. स्कूलों में अभी प्रार्थना सभाएं नहीं होंगी और न ही खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी.

स्कूल खुलने से छोटे बच्चे भी है एक्साईटेड

वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार का कहना है कि स्कूल खुलने से छोटे बच्चे भी काफी खुश हैं और स्कूलों में सभी निर्देशो का भी पालन किया जा रहा है. किसी कक्षा में अधिक विद्यार्थी हैं तो उन्हें निर्धारित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अलग-अलग कमरों में बैठाया जाएगा. फेस मास्क पहनकर ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्कूल परिसर में प्रवेश मिलेगा. प्रवेश गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान भी जांचा जाएगा.

ये भी पढ़े:- हिमाचल में आज से शीतकालीन स्कूल की शुरुआत, कोविड नियमों का रखा जा रहा खास ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details