हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में जिया पुल से कूदी स्कूली छात्रा, पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला शव - kullu police news

कुल्लू के जिया पुल से एक छात्रा ने कूदकर आत्महत्या कर दी. सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने नदी से छात्रा के शव को बाहर निकाला. वहीं, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरा मामला....(girl commits suicide in kullu)

कुल्लू में जिया पुल से कूदी स्कूली छात्रा
कुल्लू में जिया पुल से कूदी स्कूली छात्रा

By

Published : Nov 23, 2022, 3:27 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के जिया पुल से एक स्कूली छात्रा ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने नदी से छात्रा के शव को बाहर निकाला. वहीं, अब स्कूली छात्रा के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है की बीती शाम को इस स्कूली छात्रा ने जिया पुल से छलांग लगाई थी. स्थानीय लोगों ने इस छात्रा को पुल पर घूमते हुए देखा और थोड़ी देर बाद वो गायब हो गई थी. (girl commits suicide in kullu) (jiya bridge in kullu)

इस बारे में ग्राम पंचायत जिया के प्रधान संजीव कुमार ने भुंतर पुलिस की सूचना दी कि किसी छात्रा ने जिया पुल से छलांग लगा लगाई है. वहीं, छात्रा का स्कूली बैग भी पुल के ऊपर ही पड़ा था. पुलिस मंगलवार शाम को ही मौके पर पहुंच गई थी लेकिन उस समय छात्रा का कोई पता नहीं चल पाया. सुबह के समय लोगों ने एक शव ब्यास-पार्वती संगम के बीच में फंसी देखी तो पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राफ्टिंग के सहयोग से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. (School girl commits suicide)

कुल्लू में जिया पुल से कूदी स्कूली छात्रा

मिली जानकारी के अनुसार लड़की पांगी इलाके की रहने वाली है और अपने दादा-दादी के पास मौहल में रहती है. वहीं, एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि ब्यास-पार्वती में मिला शव उसी छात्रा का है जिसने शाम को जिया पुल से छलांग लगाई थी. वहीं, पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:बंजार में सड़क से बाहर निकली बस, बाल-बाल बचे 40 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details