कुल्लू:जिला कुल्लू के जिया पुल से एक स्कूली छात्रा ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने नदी से छात्रा के शव को बाहर निकाला. वहीं, अब स्कूली छात्रा के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है की बीती शाम को इस स्कूली छात्रा ने जिया पुल से छलांग लगाई थी. स्थानीय लोगों ने इस छात्रा को पुल पर घूमते हुए देखा और थोड़ी देर बाद वो गायब हो गई थी. (girl commits suicide in kullu) (jiya bridge in kullu)
इस बारे में ग्राम पंचायत जिया के प्रधान संजीव कुमार ने भुंतर पुलिस की सूचना दी कि किसी छात्रा ने जिया पुल से छलांग लगा लगाई है. वहीं, छात्रा का स्कूली बैग भी पुल के ऊपर ही पड़ा था. पुलिस मंगलवार शाम को ही मौके पर पहुंच गई थी लेकिन उस समय छात्रा का कोई पता नहीं चल पाया. सुबह के समय लोगों ने एक शव ब्यास-पार्वती संगम के बीच में फंसी देखी तो पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राफ्टिंग के सहयोग से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. (School girl commits suicide)