हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SBI प्रबंधन ने कुल्लू अस्पताल को सौंपे मेडिकल उपकरण, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी रहे मौजूद

कुल्लू अस्पताल में स्टेट बैंक प्रबंधन के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट, सफाई ट्राली व अन्य सामान उपलब्ध करवाए गए. इस दौरान प्रदेश सरकार के परिवहन एवं युवा सेवा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे.

kullu latest news, कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 7, 2020, 5:39 PM IST

कुल्लू: कोरोना से लड़ने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पतालों में बेहतर तैयारियां की गई हैं. वहीं, अन्य संगठनों व प्रतिष्ठानों के द्वारा भी कई तरह के उपकरण देकर पैरा मेडिकल स्टाफ की मदद की जा रही है. जिसके चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के द्वारा कुल्लू अस्पताल को भी कोरोना वायरस से बचने के लिए उपकरण सौंपे हैं.

कुल्लू अस्पताल में स्टेट बैंक प्रबंधन के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट, सफाई ट्राली व अन्य सामान उपलब्ध करवाए गए. इस दौरान प्रदेश सरकार के परिवहन एवं युवा सेवा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे.

वीडियो.

स्टेट बैंक प्रबंधन के द्वारा दिए गए सामान को वन मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपा. इस दौरान कुल्लू अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते आज कोरोना के हालात काबू में है और अभी भी जो मामले सामने आ रहे हैं उन्हें पूरी तरह से रिकवर किया जा रहा है.

प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को भी सुरक्षित अपने घर लाया और क्वारंटाइन कर कई लोग अब अपने घरों में रह रहे हैं. वहीं, अब जिला कुल्लू के लिए भी 14 वेंटिलेटर भेजे गए हैं जो जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में भेजे जाएंगे.

फोटो.

वन मंत्री ने कहा कि इन वेंटिलेटर के आने से अब मरीजों को भी काफी राहत मिलेगी और कोरोना संक्रमण से बचाव में भी मरीजो को काफी मदद मिलेगी. वन मंत्री का कहना है कि स्टेट बैंक के द्वारा किए गए इस प्रयास से स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत मिली है और प्रदेश सरकार भी कोरोना वायरस के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवा रही हैं.

गौर रहे कि जिला कुल्लू को 14 वेंटिलेटर मिलने से कुल्लू मनाली के स्वास्थ्य संस्थानों को भी मदद मिलेगी. वेंटिलेटर सुविधा के लिए लोगों को आईजीएमसी शिमला या मेडिकल कॉलेज का रुख नहीं करना होगा.

ये भी पढ़ें-रिज मैदान पर एक बार फिर से सुनाई दी घोड़ों की टाप, वापस लौटे वो पुराने दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details