कुल्लू: कोरोना से लड़ने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पतालों में बेहतर तैयारियां की गई हैं. वहीं, अन्य संगठनों व प्रतिष्ठानों के द्वारा भी कई तरह के उपकरण देकर पैरा मेडिकल स्टाफ की मदद की जा रही है. जिसके चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के द्वारा कुल्लू अस्पताल को भी कोरोना वायरस से बचने के लिए उपकरण सौंपे हैं.
कुल्लू अस्पताल में स्टेट बैंक प्रबंधन के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट, सफाई ट्राली व अन्य सामान उपलब्ध करवाए गए. इस दौरान प्रदेश सरकार के परिवहन एवं युवा सेवा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे.
स्टेट बैंक प्रबंधन के द्वारा दिए गए सामान को वन मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपा. इस दौरान कुल्लू अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते आज कोरोना के हालात काबू में है और अभी भी जो मामले सामने आ रहे हैं उन्हें पूरी तरह से रिकवर किया जा रहा है.