कुल्लू: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन ने जिला मुख्यालय रामशिला से बजौरा में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों को मास्क, सेनिटाइजर और रिफ्रेशमेंट बांटे. इस मौके पर एसबीआई के चीफ मैनेजर राजेश कुमार और बरिष्ठ कर्मचारी ऋषभ शर्मा व अन्य स्टाफ मौजूद रहे.
SBI प्रबंधन ने सुरक्षा में तैनात होमगार्ड और पुलिस जवानों को बांटे मास्क, सेनिटाइजर - Sanitizer and mask
बैंक के चीफ मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि कोविड 19 के चलते होमगार्ड और पुलिस के जवान नाकेबंदी में तैनात हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए खाने-पीने का सामान और मास्क सहित सेनिटाइजर भेंट किया गया है.
SBI प्रबंधन ने होमगार्ड और पुलिस जवानों को दी रिफ्रेशमेंट
बैंक के चीफ मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि कोविड 19 के चलते होमगार्ड और पुलिस के जवान नाकेबंदी में तैनात हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए खाने-पीने का सामान और मास्क सहित सेनिटाइजर भेंट किया गया है, ताकि कोविड -19 के चलते उनको भी सहयोग दिया जाए.
गौर रहे कि जिलाभर में सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों के लिए कार सेवा संस्था द्वारा भी भोजन व अन्य सामग्री मुहैया करवाई जा रही है, ताकि सुरक्षा में डटे जवानों को किसी प्रकार की समस्या न हो.