कुल्लू: भारतीय जनता पार्टी कुल्लू मंडल की विशेष बैठक कुल्लू के शास्त्री नगर में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं जिला कुल्लू भाजपा प्रभारी संजीव कटवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे. इस बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई और बैठक में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के टिप्स दिए गए.
संजीव कटवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में विस्तारक योजना पर कार्य चल रहा है जिसे शीघ्र कुल्लू जिला में भी चलाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा निर्देशित कार्यों पर जिला भाजपा ने बखूबी कार्य किया है और इसी के तहत पौधारोपण अभियान में भी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है.