कुल्लू: जिला कुल्लू में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर परिषद की ओर से शहर के सभी 11 वार्डों में सेनिटाजेशन का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. वहीं, कुल्लू शहर में सड़क से जुड़े एरिया में दमकल विभाग की मदद से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया.
शहर को रोज किया जा रहा सेनिटाज
जिला कुल्लू में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. जिसके चलते प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर परिषद भी अपने स्तर पर कार्य में जुटी हुई है. नगर परिषद की ओर से सेनटाइजेशन टीमें शहर में हर दिन सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर रही है. इसी कड़ी में नगर परिषद ने दमकल विभाग के वाहनों के माध्यम से सड़क से जुड़े एरिया को सेनिटाइज किया. नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अध्यक्ष बीआर नेगी ने बताया कि नगर परिषद अभी तक शहर के सभी वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे तीसरे चरण में किया जा रहा है.
घर-द्वार से कर रहे हैं कूड़ा कचरा एकत्र