हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कार सेवा संस्था ने कुल्लू अस्प्ताल में लगाया सैनिटाइजेशन चैंबर, मोबाइल से लेकर लैपटॉप तक होगा सैनिटाइज - कार सेवा दल

जिला कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में कार सेवादल ने सैनिटाइजेशन चैंबर स्थापित किया है. इस चैंबर में लोग अपने साथ लाए विभिन्न प्रकार क सामान को भी सेनेटाइज कर सकते हैं।

kullu
फोटो

By

Published : May 4, 2021, 10:29 AM IST

Updated : May 4, 2021, 11:44 AM IST

कुल्लू: क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कार सेवा दल ने कोरोना से लड़ने के लिए अनूठी पहल की है. सेवा दल ने कुल्लू अस्पताल में सैनिटाइजेशन चैंबर स्थापित किया है. इस चैंबर के स्थापित होने से यहां पर लोग अपने साथ लाए विभिन्न प्रकार क सामान को भी सैनिटाइज कर सकते हैं. जिससे अब कुल्लू अस्पताल में कोविड के खतरे से परेशान लोगों को राहत मिलेगी.

कार सेवा दल सालों से दे रहा अपनी सेवाएं

बता दें कि जिला अस्पताल में कार सेवा दल सालों से अपनी सेवाएं दे रहा है. सेवादल द्वारा अस्पताल के कमरा नंबर 124 के बाहर हैंड सैनिटाइजर की सुविधा दी जा रही है. अब इस सैनिटाइजेशन चेंबर से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आने वाले लोगों के मोबाइल, रिमोट लैपटॉप, पावर बैंक, सब्जियां फल, दूध से बने उत्पाद बच्चों के खिलौने कंबल चादर, रुमाल व अन्य सामान को भी सैनिटाइज किए जा सकते हैं. इससे जहां कोरोना वॉरियर्स, कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके तीमारदारों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा. वहीं, आमजन भी इस सेवा का कारसेवा दल के हेल्पडेस्क पर आकर लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, 429 करोड़ रुपये का GST संग्रहण

Last Updated : May 4, 2021, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details