हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: कुल्लू में भी शुरू हुआ निगम की बसों में सेनिटाइजेशन का काम - kullu news

सरवरी बस अड्डे में भी कोरोना वायरस से सवारियों व चालक परिचालकों को बचाने के लिए बसों में सेनिटाइजर का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. वहीं सरकारी बसों के अलावा यहां पर कुछ निजी बस ऑपरेटरों ने भी अपनी बसों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया.

Sanitation of HRTC buses in Kullu
कुल्लू में भी शुरू हुआ निगम की बसों को सेनेटाइज करने का काम

By

Published : Mar 18, 2020, 7:16 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित सरवरी बस अड्डे में भी कोरोना वायरस से सवारियों व चालक परिचालकों को बचाने के लिए बसों में सेनिटाइजर का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. वहीं सरकारी बसों के अलावा यहां पर कुछ निजी बस ऑपरेटरों ने भी अपनी बसों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया.

कुल्लू एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा भी विशेष रूप से बाहरी राज्यों की ओर जाने वाली बसों व लोकल रोड पर जाने वाली बसों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया. बाहरी राज्यों से बसों में किसी भी प्रकार का संक्रमण हिमाचल में प्रवेश न कर सके. इसके लिए बीते दिन ही प्रदेश सरकार द्वारा निगम को आदेश जारी किए गए थे.

वीडियो

वहीं, जिला कुल्लू में भी रोजाना बाहरी राज्यों से बसों का आना और जाना लगातार जारी है. पर्यटन सीजन व कृषि सीजन को ध्यान में रखते हुए बाहरी राज्यों से भी लगातार मजदूर यहां आ रहे हैं. ऐसे में चालक परिचालक व सवारियों में किसी भी प्रकार का संक्रमण ना हो इसके लिए बसों में छिड़काव करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.

गौर रहे कि जिला कुल्लू में कृषि व बागवानी कार्य के लिए मार्च माह से बाहरी राज्यों से लोगों का आना शुरू हो जाता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जांच के लिए तत्पर है. वहीं, चालकों, परिचालकों व सवारियों की सुरक्षा की दृष्टि से निगम द्वारा यह उठाया गया कदम भी काफी सराहनीय है, जिसकी घाटी के लोगों द्वारा भी प्रशंसा की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नशे से जंग जीतकर बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल...अब सरकारी मदद की दरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details