हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Bijli Mahadev Ropeway: मंगलवार को ढालपुर में होगा बिजली महादेव रोपवे का विरोध, संघर्ष समिति ने किया कुल्लू बाजार बंद का आह्वान - kullu news

कुल्लू में बिजली महादेव रोपवे को लेकर लगातार विरोध जारी है. दरअसल, बिजली महादेव रोपवे के विरोध में संघर्ष समिति ने कुल्लू बाजार बंद का आह्वान किया है. (Bijli Mahadev Ropeway) (Sangharsh Samiti against Bijli Mahadev ropeway)

Sangharsh Samiti against Bijli Mahadev ropeway
संघर्ष समिति ने किया कुल्लू बाजार बंद का आह्वान

By

Published : Aug 21, 2023, 10:50 PM IST

कुल्लू: प्रदेश के कुल्लू जिले में खराहल घाटी के बिजली महादेव रोपवे को लेकर जहां खराहल और कशावरी फाटी के लोगों के द्वारा संघर्ष समिति का गठन किया गया है. वहीं, अब संघर्ष समिति के द्वारा कुल्लू व्यापार मंडल से भी आग्रह किया गया है कि वह भी इस विरोध में उनका साथ दें. दरअसल, बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति के द्वारा ढालपुर में 22 अगस्त मंगलवार को धरना प्रदर्शन रखा गया है. जिसमें खराहल और कशावरी फाटी के लोग अपना विरोध व्यक्त करेंगे. इतना ही नहीं समिति के द्वारा एक दर्जन से अधिकमंदिर कमेटियों के दस्तावेज भी लोगों को बांटे जा रहे हैं. जिसमें उन मंदिर कमेटी के द्वारा भी बिजली महादेव रोपवे का विरोध किया गया है. अब देखना यह होगा कि मंगलवार को ढालपुर में संघर्ष समिति के द्वारा किस तरह से इसका विरोध किया जाएगा.

सदस्यों ने राज्य और केंद्र सरकार को सौंपा था ज्ञापन:दरअसल, इससे पहले भी बिजली महादेव मंदिर कमेटी के सदस्यों ने डीसी कुल्लू के माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजा है. जिसमें यह मांग रखी गई है कि यहां पर रोपवे ना लगाया जाए. मंदिर कमेटी का तर्क है कि बिजली महादेव देवता ने गुर के माध्यम से इस रोपवे का विरोध किया है और कहा है कि अगर उसके बाद भी रोपवे का काम शुरू किया गया. तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. ऐसे में मंदिर कमेटी के द्वारा खराहल और कशावरी फाटी के लोगों का जनरल हाउस भी आयोजित किया गया था. जिसमें सभी लोगों ने रोपवे का विरोध व्यक्त किया. बता दें, मंगलवार को एक बार फिर से ढालपुर में संघर्ष समिति के द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा और केंद्र सरकार से गुहार लगाई जाएगी कि यहां पर रोपवे स्थापित न किया जाए.

'खराहल घाटी को नहीं होने वाला है कोई फायदा':बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति के अध्यक्ष सर चंद का कहना है कि इससे खराहल घाटी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. क्योंकि यह पिरडी से सीधा बिजली महादेव की पहाड़ी तक लगाया जाएगा. अगर बिजली महादेव घाटी का सरकार भला चाहती है तो रामशिला से बिजली महादेव सड़क का विस्तारीकरण का कार्य पूरा किया जाना चाहिए. ताकि यहां पर छोटे से छोटे कारोबारी को भी इसका फायदा मिल सके. ऐसे में संघर्ष समिति इसे लेकर कुल्लू के सभी लोगों से आग्रह कर रही है कि वे भी इस विरोध प्रदर्शन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें:'देवता का आदेश है, नहीं बनेगा बिजली महादेव रोपवे', Bijli Mahadev Ropeway के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details