कुल्लू: हाथरस मामले को लेकर जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में हिमाचल प्रदेश समता सैनिक दल व बहुजन समाज पार्टी सहित वाल्मिकी समुदाय ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी मैदान से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया. इस दौरान यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही केंद्र सरकार से गैंगरेप की शिकार युवती को इंसाफ देने की मांग की.
प्रदर्शन के बाद प्रदेश समता दल और वाल्मिकी समाज व बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर घटना की शिकार युवती को न्याय दिलाने की मांग की. साथ ही परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.
इस मौके पर प्रदेश समता दल के प्रधान दिले राम ने कहा कि युवती की निर्मम हत्या व रात्रि को शव दहन करना बेहद शर्मनाक और निंदनीय घटना है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज की बेटी के साथ वहां के दरिंदों ने कृत्य किया. इसके बाद युवती की जीभ को काटा गया. गर्दन व रीढ़ की हड्डी को तोड़ा गया.
दिले राम ने कहा कि इस घटना के बाद उस बेटी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. युवती की मौत के बाद उसके शव का पुलिस ने जबरन दाह संस्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना की जिला कुल्लू एवं प्रदेश अनुसूचित जाति समाज और वाल्मिकी समाज कड़ी निंदा करता है. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि आठ दिनों के भीतर दोषियों को सजा न होने पर प्रदेश सहित देशभर में उग्र आंदोलन होगा.
ये भी पढ़ें:हाथरस गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की मांग, समता सैनिक दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन