कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज व बंजार घाटी में सायर संक्रांति पर मंदिरों में लोगों की रौनक लगी रही. सायर पर्व पर क्षेत्र में देवताओं का शृंगार कर शोभा यात्राएं निकाली गई और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक लोक नृत्यों को आयोजन किया गया.
जिला के रैला क्षेत्र में सायर संक्रांति पर देवता लक्ष्मी नारायण की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. सभी हारियानों ने देवता लक्ष्मी नारायण को जूब दी. उसके बाद ग्रामीणों ने आपस में जूब बांटकर सायर संक्रांति को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक कुल्लवी नाटी भी डाली.