हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

काजा और ताबो में गाड़ियों से ली जाएगी SADA डेवलपमेंट फीस, 1 जनवरी से लगेगा शुल्क - स्पीति गाड़ियों से शुल्क

स्पीति में 1 जनवरी 2024 से वाहनों से SADA डेवलपमेंट फीस वसुला जाएगा. आरएलए स्पीति में पंजीकृत निजी वाहनों से शुल्क नहीं लिया जाएगा.वहीं, स्पीति के टैक्सी चालकों के लिए विशेष सालाना पास की सुविधा का प्रावधान किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 8:29 PM IST

लाहौल स्पीति:हिमाचल केजिला लाहौल स्पीति के स्पीति खंड के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) काजा और ताबो में आने वाले सभी वाहनों को प्रवेश करने पर शुल्क अदा करना होगा. 1 जनवरी 2024 से " एसएडीए डेवलपमेंट फीस के लिए बैरियर समूदो के स्थापित किया जा रहा है. फीस प्रति ट्रिप ली जाएगी. पहली जनवरी से हर वाहन को "SADA डेवलपमेंट फीस" अदा करनी होगी. जो वाहन बिना शुल्क के पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

24 नवंबर 2023 को आयोजित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) की बैठक विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसी बैठक ने यह फैसला लिया गया कि काजा और ताबो में पर्यटकों का आवागमन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. इसके कारण इन क्षेत्रों में ठोस कूड़ा प्रबंधन, सीवेज प्रबंधन, आदि के लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) के पास वित्तीय अभाव है. ऐसे में जनता के हित के लिए "SADA डेवलपमेंट फीस" की व्यवस्था शुरू की जाए.

बैठक के फैसले के मुताबिक आरएलए स्पीति के निजी वाहनों को इस शुल्क से छूट है. इसके साथ ही स्पीति आरएलए में पंजीकृत निजी व स्थानीय निवासियों की देश के किसी भी अन्य आरएलए में वाहन पंजीकृत होगी तो उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसी तरह किन्नौर जिला के स्पीति के साथ सटे गांव सुमरा गांव के स्थानीय निवासियों के निजी वाहनों से शुल्क नहीं लिया जाएगा.

सर्दियों में केवल समुदो में SADA डेवलपमेंट फीस एकत्रित की जाएगी. वहीं गर्मियों में काजा मनाली मार्ग खुलने पर लोसर में फीस बैरियर स्थापित किया जाएगा. जो कि 1 जून 2024 को शुरू किया जाएगा. फीस एकत्रित करने के लिए आऊट सोर्सिंग के आधार पर व्यक्ति नियुक्त किए जाएंगे. फिलहाल लोक निर्माण विभाग के कर्मी फीस एकत्रित करेंगे. हर वाहन की SADA डेवलपमेंट फीस की पर्ची कटेगी.

एसडीएम काजा हर्ष अमरेंद्र नेगी ने कहा कि 1 जनवरी 2024 से SADA डेवलपमेंट फीस एकत्रित की जाएगी. अब स्पीति में आने वाले हर वाहन को शुल्क अदा करना होगा. स्पीति को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए SADA कार्यरत है. जिला लाहौल स्पीति के वाहनों को इस फीस से छूट प्रदान की गई है. केवल लाहौल स्पीति के टैक्सी चालकों को शुल्क देना होगा. उन्होंने स्पीति वासियों सहित सभी पर्यटकों से अपील की है कि प्रशासन की इस पहल में अपना सहयोग और साथ अवश्य दें. स्पीति को सुंदर बेहतर और सुविधा संपन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए यह प्रयास शुरू किया गया है.

साडा के तहत दोपहिया वाहन 100 रुपए, कार 200 रुपए, एसयूवी वाहनों के लिए 300, बस और ट्रक 400 रुपए लिए जाएंगे. वही, आरएलए स्पीति में पंजीकृत टैक्सी वाहनों के लिए सालाना शुल्क की दरें तय की गई है. इन्हें एक पास SADA की ओर से दिया जाएगा जोकि एक साल तक मान्य होगा. उन्हें हर ट्रिप पर शुल्क नहीं देना होगा. बड़े वाहन जैसे मैक्सी और ट्रेवलर के लिए 2500 रुपए सालाना और 1500 रुपए छोटे वाहनों के लिए अदा करें होंगे.

SADA डेवलपमेंट फीस के लिए अलग से बैंक अकाउंट खोला जाएगा. हर दिन एकत्रित होने वाली फीस को उसी दिन बैंक अकाउंट में जमा करवाया जाएगा. SADA सदस्य सारे खाते का रख रखाव करेंगे. SADA में आउटसोर्सिंग के आधार पर रखे गए कर्मचारियों का वेतन और अन्य भत्ते SADA सदस्य जारी करेंगे. SADA डेवलपमेंट फीस से एकत्रित होने वाली आय से कोई वाहन नहीं खरीदा जाएगा. इसके साथ ही विदेशी दौरे के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

SADA डेवलपमेंट फीस से एकत्रित होनी वाली आय का खर्च विभिन्न कार्यों के लिए किया जाएगा. जिनमें अग्रलिखित शामिल है. जिसमें सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सोलर लाईट, सीसीटीवी कैमरा, होर्डिंग बोर्ड, स्ट्रीट लाइट्स और सूचना पट्ट आदि के लिए खर्च होंगे. स्थानीय पंचायतों को ठोस कूड़ा प्रबंधन और सीवेज के लिए सहयोग करना और स्पीति नदी के किनारे पर्यटकों के लिए सेंटर निर्मित करना होगा. स्पीति में नेचर पार्क, ईको टूरिज्म एंड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन के कार्यों को प्रोत्साहित करना, SADA के बेहतर कार्यप्रणाली के लिए आउटसोर्सिंग के आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. वही, SADA क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार की अनुमति से विशेष प्लान तैयार करके उसे क्रियान्वित करवाना भी रहेगा.

ये भी पढ़ें:त्रियुंड ट्रैक पर आई युवती हुई घायल, एसडीआरएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details