हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: ढील मिलते ही बाजारों में उमड़ने लगी भीड़, रुस्तम वॉलंटियर्स ने संभाला मोर्चा - कुल्लू बाजार

कुल्लू में पुलिस के जवान व रुस्तम टीम के वालंटियर जगह-जगह लोगों को सामाजिक दूरी का संदेश दे रहे हैं, ताकि शहरों में कोरोना के नियमों का पालन हो सके. इसके अतिरिक्त कोविड नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों को जुर्माना किया जाएगा. साथ ही उनकी दुकान भी बंद कर दी जाएगी.

photo
फोटो

By

Published : Jun 15, 2021, 3:04 PM IST

कुल्लू: कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. भीड़ के बढ़ने से कई स्थानों पर सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. संक्रमण को फैलने से रोका जा सके इसके लिए कुल्लू पुलिस के जवाों के साथ रुस्तम टीम के वॉलंटियर भी जगह-जगह लोगों को सामाजिक दूरी का संदेश दे रहे हैं, ताकि शहरों में कोरोना के नियमों का पालन हो सके.

कुल्लू मुख्यालय, ढालपुर, सरवरी व अखाड़ा बाजार में भी रुस्तम वॉलंटियर की टीम विशेष रूप से तैनात की गई है. वहीं, ढालपुर मैदान में बेकार में बैठे लोगों को भी वॉलंटियर के द्वारा हटाया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें और बेकार में ढालपुर मैदान में जमघट ना लगाएं.

फोटो

विशेष टीम की गई तैनात

ढालपुर मैदान में रुस्तम वॉलंटियर की एक विशेष टीम तैनात की गई है. इसके अलावा शाम को बाजार बंद होने के बाद पुलिस की टीम बाजारों के भी निरीक्षण करेगी. इस दौरान समय अवधि के बाद भी दुकानें खुली रखने पर जुर्माना लगाने के साथ ही दुकान को भी सील कर दिया जाएगा.

नियमों की अवहेलना पर किया जाएगा जुर्माना

बीते दिन भी कुछ दुकानों में पाया गया कि दुकानदार कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. यही नहीं अधिकतर ऐसी भी दुकानें है, जहां पर दुकान के बाहर गोले नहीं लगाए गए हैं, ताकि लोग दो गज की दूरी में खड़े होकर सामान खरीद सके.

वहीं, पुलिस टीम भी अब रूटीन में बाजारों का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा कोविड नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों को जुर्माना किया जाएगा और साथ ही उनकी दुकान भी बंद कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:बद्दी: SUI टीम की बड़ी कार्रवाई, चंबा के युवक से 1.365 किलोग्राम चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details