कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अब कुल्लू पुलिस भी सतर्क हो गयी है. कुल्लू पुलिस की सहभागिता टीम के रुस्तम वॉलंटियर लोगों को कोरोना नियमों की पालना करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. रुस्तम वॉलंटियर कुल्लू शहर के तमाम भीड़ भरे इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.
रुस्तम वॉलंटियर ने संभाला मोर्चा
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में टीम रुस्तम के सभी वॉलंटियर एकत्रित हुए ओर कोरोना से निपटने के लिए चर्चा भी की गयी. सभी रुस्तम वॉलंटियर को कुल्लू पुलिस की टीम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए भेजा गया. जिसमें कुल्लू शहर के रामशिला, अखाड़ा बाजार, लोअर ढालपुर, ढालपुर चौक, भुंतर बाजार प्रमुख रहे. रुस्तम वॉलंटियर लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे और लोगों के बीच भी जाकर उन्हें कोरोना नियमों और वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक करेंगे.