हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मनाली में रूसी पर्यटक ने की आत्महत्या, गर्लफ्रेंड के साथ घूमने आया था हिमाचल

By

Published : Feb 10, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 7:28 PM IST

हिमाचल के जिला कुल्लू में एक विदेशी नागरिक ने आत्महत्या कर ली है. विदेशी नागरिक रूस का रहने वाला था और वह अपनी प्रेमिका नामली अलीसा लाजरेवा के साथ 31 जनवरी को मनाली आया था. मामले की पुष्टि डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने की. (Russian tourist commits suicide in Manali) (Russian citizen commit suicide in Manali)

मनाली में विदेशी नागरिक ने की आत्महत्या
मनाली में विदेशी नागरिक ने की आत्महत्या

कुल्लू:जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली में एक विदेशी नागरिक ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले दर्ज कर लिया. पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है. विदेशी नागरिक रूस का रहने वाला बताया जा रहा था जो बीते दिनों अपनी प्रेमिका के साथ यहां घूमने के लिए आया हुआ था.

मनाली पुलिस की टीम ने इस बारे में रूसी दूतावास को भी सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. मनाली पुलिस के अनुसार रूसी नागरिक न्यकिता क्रायलोव अपनी प्रेमिका नामली अलीसा लाजरेवा के साथ 31 जनवरी को मनाली आया था. दोनों मनाली के साथ लगते जगतसुख गांव में एक होम स्टे में रह रहे थे.

मृतक रूसी पर्यटक की गर्लफ्रेंड अलीसा ने मनाली पुलिस को दिए बयान में बताया है कि न्यकिता पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर से परेशान था. जिसके कारण दोनों में झगड़ा होता था. अलीसा के मुताबिक झगड़े के बाद वो उसका साथ छोड़ कर मनाली में एक अन्य होटल में रह रही थी. शुक्रवार सुबह जब वो न्यकिता से मिलने के लिए जगतसुख के होम स्टे पहुंची तो कमरे का दरवाजा नहीं खोला. किसी तरह से वह खिड़की के जरिये कमरे में पहुंची तो न्यकिता क्रायलोव का शव मिला. इसके बाद उसने होम स्टे के मालिक के माध्यम से पुलिस को सूचना दी.

डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रूसी पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक रूसी दूतावास को इस संबंध में सूचित करके आगामी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल धारा 147 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन उसे भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें:मनाली में विदेशी नागरिक की मौत, स्थानीय महिला से की थी शादी

Last Updated : Feb 10, 2023, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details