कुल्लू: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राष्ट्रीय स्तर की 18वीं जम्बूरी अगले साल जनवरी में राजस्थान में होने जा रही है. इस शिविर में समस्त भारत से चयनित रोवर्स एवं रेंजर्स को सर्विस टीम में लिया जाता है. इसके लिए स्नो लैंड स्काउट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप कुल्लू से रोवर भूपेंद्र का चयन किया गया है. गौर रहे कि ये जम्बूरी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का राष्ट्रीय स्तर का एक विशाल शिविर होता है. जिसमें पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्य हिस्सा लेते हैं.
इस शिविर को सफल बनाने के लिए जिस सर्विस टीम की आवश्यकता होती है, उसके लिए स्नो लैंड ग्रुप के रोवर का चयन हुआ है. स्नो लैंड के ग्रुप लीडर वीरेश पठानिया ने खुशी जताते हुए कहा कि रोवर भूपेंद्र स्नो लैंड के एक मेहनती रोवर हैं और स्काउटिंग के पदचिन्हों पर बहुत अच्छे से कार्य कर रहे हैं. ग्रुप के सभी रोवर्स एवं रेंजर्स ने भूपेंद्र को बधाई दी है.