कुल्लू:हिमाचल में यूरोपियन देशों की तर्ज पर लोग रोपवे केबल कार का लुत्फ उठा सकेंगे. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) ने कुल्लू दौरे के दौरान सरकार को पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश सरकार को इसके लिए जल्द से जल्द संबंधित दस्तावेजों को पूरा करने के लिए कहा गया है.
7 घंटे का होगा दिल्ली से कुल्लू का सफर
केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली से लुधियाना और रोपड़ होते हुए एक्सप्रेस हाईवे और कुल्लू तक फोरलेन जल्द बनाने को लेकर बात कही. दिल्ली से कुल्लू मात्र 7 घंटे में सफर पूरा होगा और पर्यटकों को लाभ मिलेगा. इस एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण कार्य 2 साल के भीतर ही पूरा किया जाएगा. इसके अलावा जिला कुल्लू के मुख्यालय रामशिला से नग्गर होते हुए मनाली सड़क की डीपीआर तैयार करने के बारे में भी निर्देश जारी कर दिए.
फ्लेक्स इंजन पर भी पॉलिसी लाएगी केंद्र सरकार
केंद्र सरकार जल्द ही फ्लेक्स इंजन पॉलिसी (Flex Engine Policy) लाने पर भी विचार कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि फ्लेक्स इंजन गाड़ियों के आने से लोग अपनी मर्जी से इसमें फ्यूल भरने की सुविधा ले सकेंगे. इथेनॉल के प्रयोग से जहां पर्यावरण सुरक्षित होगा तो वहीं लोगों के पैसे भी बचेंगे. इसके लिए भी जल्द सरकार फैसला लेने जा रही है.