कुल्लू: रोहतांग टनल से बीआरओ ने सुरंग के नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. अब इसी महीने से लाहौल के लोग टनल से गुजरना शुरू कर देंगे. चुनाव आयोग के आदेशों के बाद जहां टनल खोलने की प्रक्रिया को अंजाम देने में बीआरओ जुट गया है, वहीं सोमवार को हिम आवधाव अनुसंधान संस्थान (सासे) की एक टीम ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया है.
BRO ने नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम शुरू ऐसे में टीम ने जहां नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने के लिए हामी भरी है, वहीं नॉर्थ पोर्टल के समीप ग्लेशियर्ज की क्या स्थिति है, इस पर भी रिपोर्ट बनाना शुरू कर दिया है. यही नहीं, सासे की टीम हर दस दिन के बाद टनल के नॉर्थ पोर्टल का निरीक्षण करेगी. लिहाजा बीआरओ ने जहां चुनाव आयोग के आदेशों के बाद लाहौल के लोगों की आवाजाही के लिए रोहतांग टनल को बहाल करने के लिए कसरत शुरू कर दी है. वहीं नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाते हुए बीआरओ की टीम सिस्सू तक जाएगी, जबकि बीआरओ की दूसरी टीम केलांग से सिस्सू की तरफ बर्फ हटाते हुए आ रही है.
रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास जहां ग्लेशियर्स के गिरने का खतरा बना हुआ है, वहीं सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने सासे के विशेषज्ञों को रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल का निरीक्षण करने का आग्रह किया था. सोमवार को रोहतांग टनल के नोर्थ पोर्टल का निरीक्षण करने पहुंची सासे की टीम ने यहां ग्लेशियर्स की स्थिति देखी और यहां किस तरह बर्फ हटाई जाए, इस बारे में भी बीआरओ के साथ चर्चा की.
टीम से ग्रीन सिग्नल मिलते ही टनल के नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया. रोहतांग टनल के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एनएम चंद्र राणा ने बताया कि सासे की टीम ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया है. ऐसे में जल्द टनल लोगों की आवाजाही के लिए बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सासे की टीम हर दस दिन बाद टनल का निरीक्षण करेगी और ग्लेशियर्स के स्थिति की जांच करेगी.
BRO ने नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम शुरू ये भी पढ़ें-सोने-चांदी से बनी है बिजाई माता की नई पालकी, सदियों बाद इस वजह से झूम रहे श्रद्धालु