कुल्लू: विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे पर बीते दिनों भारी बर्फबारी होने से बंद हुए मनाली लेह मार्ग की बहाली का काम शुरू हो गया है. जिला लाहौल स्पीती को सड़क मार्ग से देश-प्रदेश को जोड़ने के लिए बीआरओ की टीम ने कमर कस ली है.
बीआरओ के जवानों ने शनिवार को दर्रे के दोनों और मनाली व केलंग की तरफ से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार दोपहर तक दर्रे को बहाल कर दिया जायेगा.
बता दें कि बीते दिनों मनाली और जिला लाहौल स्पीती में हुई भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के बंद हो गया था. दर्रे के बंद होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है जिससे जिला लाहौल स्पीती के सैकड़ों लोग दर्रे के दोनों और मनाली व लाहौल में फंस गये हैं. अब ये लोग रोहतांग दर्रे के बहाली का इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द रोहतांग दर्रा बहाल हो और वे अपने गन्तव्य तक आसानी से पहुंच सके. ऐसे में बीआरओ के जवानों ने एक बार फिर मोर्चा सम्भालते हुए रोहतांग दर्रे को बहाल करने के लिए कमर कस ली है.