हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ताजा बर्फबारी के बाद बंद हुआ रोहतांग बहाली का काम - snowfall in sapiti

लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी के बाद रोहतांग बहाली का काम बंद हो गया है. जिला मुख्यालय केलांग में 12 घंटे बर्फबारी से सारी घाटी ठंड की चपेट में है.

ताजा बर्फबारी
fresh snow fall in sapiti

By

Published : Mar 27, 2020, 11:57 PM IST

लाहौल स्पीति\कुल्लू: लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी के बाद रोहतांग बहाली का काम बंद हो गया है. गुरुवार से रोहतांग दर्रे समेत जनजातीय क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी था.

वीडियो रिपोर्ट

घाटी के ग्रामीण क्षेत्र कोकसर, सिस्सू, दारचा, गोंधला, तांदी और जिला मुख्यालय केलांग में 12 घंटे बर्फबारी का दौर जारी रहा. ताजा बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.

ताजा बर्फबारी से रोहतांग बहाली का काम ठप्प पड़ गया है. लोक निर्माण विभाग घाटी में बिजली, पानी और दूरसंचार सेवाएं बहाल करने में लगा है. वहीं, शुक्रवार सुबह मनाली समेत निचले इलाकों में बारिश होने से सारा क्षेत्र ठंड की चपेट में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details