कुल्लू: रोहतांग दर्रे के दोनों छोरों पर स्थापित की गई अस्थायी रेस्क्यू चेक पोस्ट को 10 मई को हटा दिया जाएगा. बीआरओ ने रोहतांग बहाली का लक्ष्य 15 मई रखा है. पुलिस प्रशासन रेस्क्यू चेक पोस्ट को हटाकर पुलिस जवानों की तैनाती करेगा. लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन जल्द ही सात पुलिस चेक पोस्ट स्थापित करेगी. वहीं, दारचा में चेक पोस्ट को स्थापित कर दिया गया है जल्द ही सिस्सू, लोसर, तिंगरट, चंद्रताल, सरचू, काजा-संमधो और कोकसर में चेक पोस्ट स्थापित की जाएंगी.
इस दिन बहाल होगा रोहतांग दर्रा! 10 मई को हटाई जाएंगी अस्थायी रेस्क्यू चेक पोस्ट - etv bharat
रोहतांग दर्रे के दोनों छोरों पर स्थापित की गई अस्थायी रेस्क्यू चेक पोस्ट को 10 मई को हटा दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन रेस्क्यू चेक पोस्ट को हटाकर पुलिस जवानों की करेगा तैनाती.
एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि बीआरओ की टीम 15 मई तक रोहतांग दर्रे को बहाल कर देगी. ऐसे में कोकसर व मढ़ी में स्थापित की गई रेस्क्यू चेक पोस्ट् को पुलिस प्रशासन ने दस मई को हटाने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि अगर इस बीच मौसम खराब रहता है तो उक्त रेस्क्यू चेक पोस्ट्स को कुछ दिनों बाद हटाया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल रोहतांग दर्रे से लोगों का पैदल आना-जाना लगा हुआ है. ऐसे में मढ़ी व कोकसर में स्थापित की गई रेस्क्यू चेक पोस्ट अहम भूमिका निभा रही हैं.
बता दें कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन रोहतांग दर्रे के दोनों छोरों पर अस्थायी बचाव चौकियों को स्थापित करता है. घाटी की सड़कें जब यातायात के लिए बहाल होती हैं वैसे ही जिला पुलिस की चौकियां स्थापित कर दी जाती हैं.