हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग दर्रे पर हाल-बेहाल...बर्फीले तूफान ने बढ़ाई BRO की मुश्किलें - रोहतांग दर्रे को बहाल करने का काम

बर्फबारी से बंद पड़े रोहतांग दर्रे को बीआरओ के जवान अब तक लगभग चार बार बहाल कर चुके हैं, लेकिन घाटी में बार-बार चल रहे बर्फीले तूफान और तेज हवाओं के कारण बीआरओ और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Rohtang Pass restoreration delayed due to snow storm

By

Published : Nov 20, 2019, 8:40 PM IST

मनालीः कुल्लू घाटी में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने का बीआरओ के जवान जुटे हुए हैं. हाल ही हुई बर्फबारी के बाद बीआरओ के जवानों ने अब तक लगभग चौथी बार रोहतांग दर्रे को को बहाल किया है.

बता दें कि बर्फीले तूफान के कारण बीआरओ के साथ-साथ वाहन चालकों को भी सफर के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीआरओं के जवान दिन रात माईन्स तापमान में अपनी जान की प्रवाह की बगैर रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं ताकि जल्द से जल्द से जिला लाहैल स्पीति को सड़क मार्ग के जरिए देश व प्रदेश से जोड़ा जा सके.

वीडियो.

बीआरओ की लगातार कोशिशों के बाद भी रोहतांग मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पा रहा है. डोजर और स्नों कटर से बर्फ हटाते समय बर्फीले तूफान और तेज हवाओं के कारण बर्फ का पाऊडर उड़ कर सड़क पर आ रहा है जिससे सड़क मार्ग पर गाड़ियों को चलाने में खासी दिक्क्तों का सामना वाहन चालकों को करना पड़ रहा है. साथ ही दर्रे पर तापमान शून्य से कम होने के कारण सड़क पर बहने वाला पानी भी जम रहा है, जिससे दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी लगातार बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details