कुल्लू:देश-दुनिया में विख्यात पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा अब वाहनों की आवाजाही के लिए भी बहाल हो गया. बीआरओ ने रोहतांग दर्रा से बर्फ हटाकर बुधवार को सड़क मार्ग को खोला था. वहीं, अब तेल के टैंकर की आवाजाही शुरू कर दी गई है. तेल के टैंकर मनाली से लेह के लिए रोहतांग दर्रा होते हुए रवाना किए गए. कुछ दिनों बाद यहां से छोटे वाहनों की आवाजाही की अनुमति भी बीआरओ की तरफ से मिल जाएगी.
टनल होकर जाने की अनुमति
रक्षा मंत्रालय ने टैंकरों को टनल होकर भी जाने की अनुमति भी दी है, लेकिन वह सिर्फ आपात स्थित में है. ऐसे में भी टैंकर सीमित संख्या में जा सकेंगे. सात महीने बाद बहाल हुए रोहतांग दर्रा से होकर तेल से भरे टैंकरों ने लेह के लिए गति पकड़ ली है. रोहतांग दर्रा होकर इन टैंकरों को 46 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है. इसमें मनाली की तरफ से चढ़ाई और लाहौल की तरफ से उतराई में उतरना पड़ता है.