कुल्लू:लाहौल को कुल्लू से जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा राहगीरों के लिए बहाल हो गया है. पिछले दिनों मनाली की ओर से 11 लोगों ने रोहतांग दर्रा पार कर कोकसर दस्तक दी थी. लाहौल घाटी में खेतीबाड़ी का काम शुरू होने के कारण कुल्लू-मनाली में बैठे लोग अपने घर जाने की राह देख रहे हैं. वहीं, हवाई सेवा सीमित होने के कारण लोग पैदल ही रोहतांग दर्रा पार करने लगे हैं.
इसके चलते पैदल लोगों की सुरक्षा के लिए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने पहले ही कोकसर और मढ़ी में रेस्क्यू पोस्ट स्थापित की है. रेस्क्यू पोस्ट के जवान पैदल राहगीरों को रोहतांग दर्रा आर-पार करने में मदद करेंगे.