कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से अब सैलानियों को रोहतांग दर्रे का दीदार नहीं होगा. पर्यटक कोठी से आगे नहीं जा सकेंगे. मौसम की बार-बार खराब हो रही स्थिति और सड़क पर जम रही बर्फ के कारण अब रोहतांग दर्रा आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है. वहीं गुलाबा बैरियर भी कोठी में शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिये गए हैं. (Rohtang Pass closed for vehicular movement)
वाहनों के लिए बंद हुआ रोहतांग दर्रा: ऐसे में अब पर्यटकों को अगले साल ही रोहतांग दर्रे के दीदार हो पाएंगे. इस बारे में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने गुलाबा बैरियर को कोठी में स्थानांतरित करने तथा कोठी -रोहतांग सड़क पर अगले आदेशों तक वाहनों की आवाजाही को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार कमांडिंग ऑफिसर 70 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खराब मौसम, रुक- रुक कर हो रही बर्फबारी, अत्यंत निम्न तापमान और रास्ते पर फिसलन के कारण कोठी से रोहतांग के बीच मार्ग को बीआरओ द्वारा वाहनों की आवजाही के लिए बन्द किया गया है.