हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंद हुआ विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा, अब यहां तक ही जाएंगी गाड़ियां - etv bharat

कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली (Tourist city manali) के साथ लगते विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे (World Famous rohtang pass ) को मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद (Vehicles Movement) कर दिया गया है. अगले आदेश तक कोठी से रोहतांग के लिए कोई भी वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी.

Rohtang Pass closed for vehicular movement
Rohtang Pass closed for vehicular movement

By

Published : Nov 22, 2022, 5:57 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से अब सैलानियों को रोहतांग दर्रे का दीदार नहीं होगा. पर्यटक कोठी से आगे नहीं जा सकेंगे. मौसम की बार-बार खराब हो रही स्थिति और सड़क पर जम रही बर्फ के कारण अब रोहतांग दर्रा आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है. वहीं गुलाबा बैरियर भी कोठी में शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिये गए हैं. (Rohtang Pass closed for vehicular movement)

वाहनों के लिए बंद हुआ रोहतांग दर्रा: ऐसे में अब पर्यटकों को अगले साल ही रोहतांग दर्रे के दीदार हो पाएंगे. इस बारे में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने गुलाबा बैरियर को कोठी में स्थानांतरित करने तथा कोठी -रोहतांग सड़क पर अगले आदेशों तक वाहनों की आवाजाही को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार कमांडिंग ऑफिसर 70 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खराब मौसम, रुक- रुक कर हो रही बर्फबारी, अत्यंत निम्न तापमान और रास्ते पर फिसलन के कारण कोठी से रोहतांग के बीच मार्ग को बीआरओ द्वारा वाहनों की आवजाही के लिए बन्द किया गया है.

पढ़ें- कुल्लू और लाहौल में सीजन की पहली बर्फबारी से मौसम हुआ सुहाना, सैलानियों के चेहरे चमके

गुलाबा बैरियर अब कोठी में होगा शिफ्ट: उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा है कि उपमंडल अधिकारी मनाली ने यह रिपोर्ट दी है कि दिनांक 19/11/2022 को अत्यंत ठंडे मौसम की स्थिति के कारण कोठी से मडही की सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए सही नहीं है. अतः गुलाबा स्थित बैरियर को कोठी स्थानांतरित किया जाए क्योंकि कोठी से रोहतांग तक की सड़क बर्फ जम जाने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए सही नहीं है.

पर्यटक रोहतांग दर्रे का नहीं कर सकेंगे दीदार: ऐसे में उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने उपमंडल अधिकारी मनाली एवं कमांडिंग ऑफिसर, 70 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी तथा जनहित को मध्य नजर रखते हुए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के अंतर्गत के आदेश पारित किए हैं. आदेश में कहा गया है कि गुलाबा बैरियर को कोठी में स्थानांतरित किया जाए. वहीं, अगले आदेश तक कोठी से रोहतांग के लिए कोई भी वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details