हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यातायात के लिए बहाल हुई अटल टनल, घाटी में पर्यटकों का लगा तांता - बहाल हुई अटल टनल

बर्फबारी के बाद अटल रोहतांग टनल को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. गुरुवार सुबह से ही अटल टनल के साउथ व नॉर्थ पोर्टल में सैलानी पहुंचना शुरू हो गए हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Dec 31, 2020, 2:45 PM IST

कुल्लू: ताजा बर्फबारी से सैलानियों के लिए बंद हुई अटल रोहतांग टनल को बहाल कर दिया गया है. गुरुवार सुबह से ही अटल टनल के साउथ व नॉर्थ पोर्टल में सैलानी पहुंचना शुरू हो गए हैं.

यहां पहुंचकर पर्यटक खासे उत्साहित दिखे. सैलानियों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की. चंद्रा नदी की सुंदरता को देख सैलानी मंत्रमुग्ध हो गए और नदी के किनारों में जाकर फोटो खींचवाने लगे.

उधर नॉर्थ पोर्टल पर शीतलहर होने पर भी पर्यटक खूबसूरत वादियों को निहारने के साथ चित्रों को कैमरे में कैद कर रहे हैं. सुरंग के उत्तरी छोर के पास बीआरओ की ओर से हिमखंड रोकने के लिए बनाई स्नो गैलरी पर धूप नहीं लगने से 100 मीटर के दायरे में बर्फ जमी है.

यहां सुबह के समय वाहन चालकों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बीआरओ के मजदूर बर्फ काटने और मिट्टी बिछाने में जुटे हैं साथ में सिस्सू के पर्यटन कारोबारी भी बर्फ काटने में बीआरओ की मदद कर रहे हैं.

सिस्सू पंचायत के उपप्रधान मनोज बौद्ध ने बताया कि नॉर्थ पोर्टल के पास हिमखंड रोकने के लिए बनाई गई ऊंची दीवार के कारण धूप नहीं लग रही है और सड़क पर बर्फ जमने लगी है. सड़क को ठीक करने के लिए स्थानीय युवा भी आगे आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सड़क खराब होने से पर्यटक सिस्सू का रुख नहीं कर पाए.

इसके अलावा पर्यटकों ने सुहावने मौसम में पर्यटन स्थल धुंधी, सोलंगनाला, फातरू व अंजनी महादेव में बर्फ का दीदार किया. सोलंगनाला में सैलानी कई तरह की साहसिक गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं. नए साल में सैलानियों की अधिक भीड़ होने से पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. इस दौरान जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details