कुल्लू: ग्राम पंचायत जिंदोड़ (Gram Panchayat Jindod) के नांगचा गांव (Nangcha Village) में शुक्रवार को भी पहाड़ी से चट्टानें गिरती रही. अभी भी पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानों के गिरने का सिलसिला बरकरार है. जिला प्रशासन (district administration) ने नांगचा गांव के 15 परिवारों को गांव से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
दोपहर में पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते दो घरों को क्षति पहुंची. वहीं, इसके अलावा मंदिर(Temple) को भी नुकसान हुआ. 200 से अधिक सेब के पेड़ भी चट्टानों के जद में आ गए. इसके अलावा जंगल के 200 पेड़ भी पहाड़ों से चट्टान गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए. फिलहाल ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने तिरपाल और अन्य सहायता प्रदान की, ताकि वह सुरक्षित रह सकें. एसडीएम विकास शुक्ला (SDM Vikas Shukla) ने नांगचा गांव का दौरा किया.