कुल्लू:जिले की लगघाटी के भुट्टी में देर शाम पहाड़ी से चट्टान सड़क पर गिर गई. चट्टान के सड़क पर गिरने के बाद वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. वहीं, सड़क पर लगाए क्रैश बेरियर को भी नुकसान पहुंचा. जानकारी के मुताबिक कुल्लू-तेलंग मार्ग पर भुट्टी में रात करीब साढ़े 8 बजे में जब अचानक आवाज आई तो लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
लगघाटी के भुट्टी में कुल्लू-तैलंग सड़क मार्ग पर गिरी चट्टान, वाहनों की आवाजाही बंद
कुल्ललू की लगघाटी के भुट्टी में चट्टान सड़क पर गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई.आवाजाही के बाद लोगों को जहां परेशानी का सामना करना पड़ा वही,स्थानीय लोगों की सरकार से मांग है कि इस मार्ग पर हमेशा चट्टानों के गिरने का भय बना रहता है.इसका समाधान किया जाए.
लोगों को यह आशंका हुई कि कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया होगा. जब स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो पहाड़ी में भू-स्खलन होने के कारण एक बड़ी चट्टान सड़क पर गिरी हुई थी. चट्टान गिरने से क्रैश बैरियर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. पंचायत उपप्रधान भूषण सिंह ने बताया इस स्थान पर बार-बार पत्थर गिरते रहते हैं.
उन्होंने बताया इस घटना में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.उन्होंने बताया सड़क को चौड़ा कार्य करने के दौरान घाटी के पहाड़ पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं. इससे हमेशा हादसों का भय बना रहता है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाए .आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो और लोग आवाजाही आसानी से कर सकें.