हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर स्नोफॉल, सड़कों की खराब कंडीशन ने बढ़ाई मुसीबत - बर्फबारी का क्रम शुरू

पर्यटकों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है. वहीं, लगातार खराब चल रहे मौसम ने पर्यटकों सहित लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है.

snowfall in rohtang

By

Published : Feb 18, 2019, 10:49 AM IST

कुल्लू: गर्मियों में पर्यटकों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है. वहीं, लगातार खराब चल रहे मौसम ने पर्यटकों सहित लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है.

snowfall in rohtang

फोरलेन सड़क निर्माण कार्य होने से सड़कों की हालत पहले ही दयनीय है. ऊपर से बारिश और बर्फबारी ने इस बार सड़कों की हालत को ओर खराब कर दिया है. रविवार को भी जगह-जगह भूस्खलन होने से वाहन चालकों की दिक्कतें जारी रहीं. इसके साथ ही दोपहर बाद ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे.
snowfall in rohtang

लाहौल घाटी की बात करें तो यहां हालात खराब हैं और समस्त घाटी में सड़कें बंद हैं. मौसम खराब रहने से हवाई सेवा भी नियमित नहीं हो पा रही है. इस बार अधिक समय तक मौसम खराब रहने से लोगों द्वारा जमा की गई लकड़ी भी खत्म होने लगी है.
snowfall in rohtang

दूसरी ओर पर्यटन नगरी मनाली में लगातार बर्फबारी से पर्यटन कारोबार बेहतर रहा है. सैलानियों की आमद ठीक रहने से पर्यटन कारोबार भी ठीक रहा है और पर्यटनस्थलों में भी रौनक दिखी है. सैलानियों ने नेहरूकुंड व सोलंगनाला में बर्फीली खेलों का आनंद भी लिया. वहीं, डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि पर्यटकों को सोलंगनाला तक जाने की अनुमति दी गई है. ट्रैफिक सुचारू रखने के बेहतर प्रयास किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details