हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में सड़क सुरक्षा माह सेमिनार का आयोजन, 300 से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों को किया जागरूक - kullu latest news

सड़क सुरक्षा माह के चलते आरटीओ सलीम खान ने स्थानीय देव सदन में 300 से अधिक जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पंचायत प्रतिनिधि जनता की ओर से चुने हुए हैं. आप लोग सरकार के ब्रांड एंबेसडर बनकर हर पंचायत में आम जनता व वाहन चालक सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जागरूकता फैला सकते हैं.

Road Safety Month Program in Kullu
फोटो

By

Published : Feb 8, 2021, 4:27 PM IST

कुल्लूःसड़क सुरक्षा माह के दौरान आज आरटीओ सलीम खान ने स्थानीय देव सदन में 300 से अधिक जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पंचायत प्रतिनिधि जनता की ओर से चुने हुए हैं. समाज में आप लोगों की पकड़ होती है और हमें सड़क सुरक्षा के प्रति पूरे समाज को जागरूक करना है. आप लोग सरकार के ब्रांड एंबेसडर बनकर हर पंचायत में आम जनता व वाहन चालक सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने और ट्रैफिक नियमो का पालन करने की जागरूकता फैला सकते हैं.

इन तरीकों से करें लोगों को जागरूक

आरटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटना में यदि घर के मुख्य की मौत होती है तो पूरा परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से टूट जाता है. वर्तमान में युवा दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, इसलिए सड़क सुरक्षा बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस जागरूकता अभियान में जहां नुक्कड़ नाटकों, गीत संगीत के माध्यम के अलावा होर्डिंग, पोस्टर व लाऊड स्पीकर से जनता को जागरूक किया जा रहा है. वहीं कई अन्य कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं.

वीडियो

नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

इसी कड़ी में टेक्सी यूनियन,ऑटो ऑपरेटरों के लिए, एचआरटीसी चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किए गए और आज पंचायत प्रतिनिधियों, युवक मंडलों व महिला मंडलों के लिए यह कार्यक्रम रखा है. आरटीओ सलीम खान ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा माह का शुभारंभ 18 जनवरी को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में किया था. उन्होंने कहा कि इस माह विभिन्न माध्यमों से चालकों व आम जनता को सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले उन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया जो ट्रैफिक नियमों की पालना करते पाए गए और अन्य जो नियमों की अवहेलना करते पाए गए उन्हें जागरूक किया गया.

वहीं, डिजास्टर मैनेजमेंट व पुलिस विभाग के लोगों ने भी सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डाला.

ये भी पढ़ेंः-नशे के खिलाफ मंडी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14.154 KG चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details