हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आसमान से बरस रही सफेद आफत ने बढ़ाई दिक्कतें, मनाली-लेह सड़क बहाली का काम रूका - बर्फबारी का दौर

मनाली सहित लाहौल-स्पीति में देर शाम से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इससे जहां बीआरओ का काम प्रभावित हुआ है, वहीं मनाली-लेह सड़क के बहाल होने में भी देरी हो रही है.

snowfall

By

Published : Mar 14, 2019, 2:29 PM IST

कुल्लू: मनाली सहित लाहौल-स्पीति में देर शाम से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इससे जहां बीआरओ का काम प्रभावित हुआ है, वहीं मनाली-लेह सड़क के बहाल होने में भी देरी हो रही है.बीते दिन सीमा सड़क संगठन के जवानों ने बिलिंग नाले के पास पहुंच बर्फ हटाने के काम को अंजाम दिया था, लेकिन दोपहर बाद घाटी में शुरू हुई बर्फबारी ने सड़क बहाली के काम रोक दिया.उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की बर्फबारी से सड़क बहाली कार्य प्रभावित होने के साथ ही घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीआरओ द्वारा केलांग से मनाली की तरफ शुरू किए गए सड़क बहाली के कार्य में खराब मौसम बार-बार खलल डाल रहा है. ऐसे में खराब मौसम के आगे बीआरओ भी कुछ नहीं कर पा रहा.
लाहौल-स्पीति में ग्लेशियर गिरने का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं, लाहौल की उड़ानों पर भी संकट आ गया है. प्रशासन का कहना है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को भी घाटी के मौसम के खराब रहने व भारी बर्फबारी का दौर चलने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में प्रशासन क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के बीच सुरक्षित स्थलों पर ही रहें और घरों से बाहर न जाएं.रोहतांग सहित मनाली में भी बुधवार को बर्फबारी का दौर जारी रहा. फातरू, सोलंगनाला में जहां ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं सैलानियों को मनाली का मौसम काफी पसंद आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details