कुल्लू: जिला के भुंतर में संकरे पुल से लगने वाले जाम ने सबके पसीने निकाल दिए हैं. संकरे पुल की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अगर भुंतर पुल को डबल लेन और हाथी थान- बजौरा बाईपास को जल्द नहीं बनाया गया तो आने वाले समय में ये समस्या विकराल रूप धारन कर सकती है.
गौरतलब है कि भुंतर में संकरे पुल पर जाम लगना आम हो गया है. भुंतर में लगने वाले जाम से सब्जियों व फलों के समर सीजन के चलते किसान-बागवान भी परेशान हैं. वहीं, स्थानीय जनता, वाहन चालक और पर्यटकों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बढ़ती ट्रैफिक के चलते ये पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है.
बता दें कि सीजन के समय पुल हर बार कृषि-बागवानी में रूकावट डालने की तैयारी में रहता है. बार -बार पुल की प्लेटों का अचानक उखड़ जाना किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता है. कई बार पुल की प्लेटों के टूटने के कारण किसानों-बागवानों का नुक्सान भी हुआ है.