कुल्लू: भूतनाथ पुल के पास ही लगाया गया डंगा गिर गया. डंगा गिरने के बाद सड़क पर बड़ी दरार पड़ गई है और नुकसान होने की आशंका बनी हुई है.
हैरानी की बात तो ये है कि पिछले कई दिनों से जिला में मौसम साफ बना हुआ है और मूसलाधार बारिश न होने के बावजूद इस तरह से डंगा गिरना पीडब्लयूडी के निर्माण कार्य पर सवाल खड़े करता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माण के दौरान कई तरह की लापरवाही बरती गई और डंगे का अचानक से गिरना इसी का परिणाम है.
भूतनाथ पुल के पास अचानक गिरा डंगा गौर रहे कि जिस जगह पर डंगा गिरा है, वहां पहले भी एक बार डंगा गिर चुका था. इसके बाद विभाग ने सड़क को ठीक कर पुल से लेकर जिया जाने वाले चौक तक डंगा लगाकर सड़क को पक्का किया था, लेकिन डंगा धराशाही होने के बाद लाखों रुपये गर्त में चले गए.
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूतनाथ पुल के निर्माण के दौरान बरती गई अनियमितताओं के चलते पहले ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पैदल सरवरी से चलकर बस लेने के लिए भूतनाथ पहुंचना पड़ रहा है.