हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैंज में सड़क से गिरी कार, 3 युवकों की हुई मौत - kulllu latest news

जिला कुल्लू की सैंज घाटी में एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार 3 युवकों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सैंज घाटी में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 2 युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि 1 घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

road accident in kullu
फोटो

By

Published : Mar 20, 2021, 10:32 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू की सैंज घाटी में एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार 3 युवकों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक कार में सवार होकर सैंज से अपने घर की ओर जा रहे थे. अचानक चाल कने कार से नियंत्रण खो गया और कार लुढ़कते हुए नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान 18 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव सुम्मा डाकघर सैंज, 17 वर्षीय चंद्रकांत पुत्र खेमराज गांव शिकारी डाकघर भलाण व 14 वर्षीय रोहित शर्मा पुत्र सीता राम निवासी शिकारी डाकघर भलाण के रूप में हुई है.

मामला दर्ज कर हादसे की कर रही छानबीन

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सैंज घाटी में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 2 युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि 1 घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है.

पढ़ें:कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details