कुल्लूः जिला कुल्लू की सैंज घाटी में एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार 3 युवकों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक कार में सवार होकर सैंज से अपने घर की ओर जा रहे थे. अचानक चाल कने कार से नियंत्रण खो गया और कार लुढ़कते हुए नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान 18 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव सुम्मा डाकघर सैंज, 17 वर्षीय चंद्रकांत पुत्र खेमराज गांव शिकारी डाकघर भलाण व 14 वर्षीय रोहित शर्मा पुत्र सीता राम निवासी शिकारी डाकघर भलाण के रूप में हुई है.