कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते पिरडी में दो स्कूटी आपस में टकरा गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू में दाखिल करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक एक स्कूटी सवार युवती भुंतर से कुल्लू की तरफ आ रही थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी से उसकी टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार तीनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी. जिसके बाद सभी घायलों को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया.