कुल्लू: जिला कुल्लू और मंडी की सीमा पर स्थित झिड़ी में मंगलवार की सुबह एचआरटीसी की बस सड़क पर पलट गई. बस ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
झिड़ी के पास सड़क पर गिरने लगी चट्टानें, अनियंत्रित होकर पलटी HRTC की बस - झिड़ी में भुस्खलन
झिड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई एचआरटीसी की बस. ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित. चंबा से मनाली की ओर जा रही थी एचआरटीसी की बस
निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बस सुबह 6 बजे चंबा से मनाली को जा रही थी. बस जैसे ही झिड़ी के पास पहुंची तभी भूस्खलन के कारण पहाड़ी से बड़ी चट्टाने सड़क पर गिरने लगी. चालक ने तुरंत बस को दूसरी ओर मोड़ दिया जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.
सूचना मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर मनाली की और रवाना किया. निगम के अधिकारी मंगल चंद ने बताया कि चालक की सूझबूझ के चलते सवारियां सुरक्षित है और उन्हें दूसरी बस से मनाली के लिए रवाना कर दिया है.