कुल्लू: बंजार उपमंडल के पुजाली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि 3 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. घायलों का बजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस भी हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
पहाड़ी से टकराई कार, घायल हुए चार सवार - कु्ल्लू सड़क दुर्घटना
अनुसार बंजार की ओर से आ रही एक कार पुजाली के समीप अनियंत्रित होकर अचानक पहाड़ी से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में थरवन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कार में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार बंजार की ओर से आ रही एक कार पुजाली के समीप अनियंत्रित होकर अचानक पहाड़ी से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में थरवन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कार में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
जैसे ही स्थानीय लोगों ने गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया. वही, बंजार पुलिस थाना के प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति को ज्यादा चोटें आई हैं जबकि तीन को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.