कुल्लू: जिला के पतलीकुहल मार्ग के रायसन में एक निजी बस और वैन में भिड़ंत हो गई, हादसे में वैन चालक सहित तीन लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार निजी बस सवारियों को लेकर मनाली के लिए जा रही थी, इसी बीच रायसन के पास बस और वैन के बीच भिड़ंत हो गई.
कुल्लू के पतलीकुहल मार्ग पर बस और वैन की हुई भिड़ंत, हादसे में 3 लोग घायल - कुल्लू अस्पताल
पतलीकुहल मार्ग के रायसन में एक निजी बस और वैन में भिड़ंत हो गई, हादसे में वैन चालक सहित तीन लोग घायल हुए हैं.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.
ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, लड़की से मिलने के लिए स्कूल से गायब हुआ नाबालिग छात्र
बस अनियंत्रित होकर एक निजी मकान के आंगन में जा घुसी, जिससे सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.