हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऋषिता इस रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में लेंगी हिस्सा, लोकसभा चुनाव में रह चुकी हैं ब्रांड एंबेसडर - Doordarshan reality show

लोकसभा चुनाव में ब्रांड एंबेसडर रह चुकी कुल्लू जिले की कक्षा सातवीं की ऋषिता जल्द दूरदर्शन के रियलिटी शो 'किसमें कितना है दम' के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगी. ग्रैंड फिनाले चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा.

ऋषिता
ऋषिता

By

Published : Jul 23, 2021, 5:42 PM IST

कुल्लू: ढालपुर के साथ लगते बदाह की रहने वाली ऋषिता अब जल्द ही दूरदर्शन (Doordarshan) के रियलिटी शो (reality show) 'किसमें कितना है दम' के ग्रैंड फिनाले (grand finale) में भाग लेंगी. सेमी फाइनल राउंड (semi final round) में ऋषिता ग्रांड फिनाले के लिए चयनित हो गई हैं. जल्द ही ग्रांड फिनाले आयोजित किया जाएगा. ऋषिता कौंडल (rishita kaundal) ओएलएस स्कूल (ols school) में सातवीं कक्षा में पढ़ती है और इससे पहले भी कई रियलिटी शो में पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है.

फिनाले राउंड में आने के बाद डीडी न्यूज ऋषिता की बायोग्राफी (biography) भी तैयार करेगा. उसे भी टीवी में भी प्रसारित किया जाएगा. ऋषिता की माता सुनीता कौंडल (Sunita Kaundal) ने बताया कि लॉकडाउन (lockdown) के दौरान उन्होंने इस रियलिटी शो के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) किया था. अपने गाने और एक डांस का वीडियो (Video) नेटवर्क को भेजा था. इसी क्लिप के आधार पर उन्हें प्रतियोगिता में प्रवेश मिला और प्रतियोगिता के दूसरे चरण में उनके भेजे गए गाने और डांस के वीडियो के आधार पर उन्हें अगले राउंड के लिए चुना गया.

चंडीगढ़ (Chandigarh) में ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं, ऋषिता का कहना है कि इससे पहले भी उसने कई रियलिटी शो में भाग लिया है. लोकसभा के चुनावों में वह जिला प्रशासन की ओर से भी ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador) के रूप में काम कर चुकी हैं. उम्मीद है कि इस ग्रैंड फिनाले में जीत हासिल होगी.

ये भी पढ़ें:पेगासस जासूसी मामला: कांग्रेस का राजभवन के बाहर प्रदर्शन, SC के जज से जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details