हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल: लोगों को ऑनलाइन उपलब्ध हो रहे 14 तरह के सर्टिफिकेट

सरकारी ऑफिस में इम नियमों का पालन करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को सुविधा देने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इस पोर्टल पर लोगों को 14 तरह के सर्टिफिकेट ऑनालइन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. वेबसाइट की मदद से घर बैठे समय और पैसे की बचत के साथ सर्टिफिकेट बनाए जा सकते हैं.

By

Published : Dec 15, 2020, 12:58 PM IST

Revenue department certificates
Revenue department certificates

आनी/कुल्लू: कोरोना के दौर में सामाजिक दूरी का पालन करने से ही संक्रमण से बचा जा सकता हैं, लेकिन कई बार कागजी कार्रवाई को पूरा करने में सरकारी ऑफिस में इम नियमों का पालन करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को सुविधा देने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इस पोर्टल पर लोगों को 14 तरह के सर्टिफिकेट ऑनालइन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

संक्रमण को रोका जा सकेगा

इससे लोगों को कोरोना के चलते सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने से राहत मिलेगी और नियमों का सही तरह से पालन भी होगा, जिससे काफी हद तक संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा. इस वेबसाइट की मदद से घर बैठे समय और पैसे की बचत के साथ सर्टिफिकेट बनाए जा सकते हैं. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए लोग वेबसाइटhttp://edistrict.hp.gov.in/ या नजदीकि लोकमित्र केंद्र में जाकर सर्टिफिकेट के लिए अपलाई कर सकते हैं. फीस अदा करने के बाद आवेदन के तहत तय समय पर सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाते हैं.

वीडियो.

ऑनलाइन मिलेंगी सेवाएं

राजस्व विभाग की ओर से आय प्रमाण पत्र, लीगल हेअर प्रमाण पत्र, बोनाफाइड, चरित्र प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कृषक प्रमाण पत्र, पिछड़ा प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, बेरोजगार प्रमाण पत्र, लैंड होल्डिंग प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आदि महत्वपूर्ण सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं. इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अक्सर लोग तहसील ऑफिस के चक्कर लगाते हैं, लेकिन अब यह सभी काम घर बैठेकर भी किए जा सकते है.

लोगों से सेवाओं का उपयोग करने की अपील

इन प्रमाण पत्रों के अलावा राजस्व विभाग की जमाबंदी और कई अन्य सेवाएं भी ऑनलाइन बेवसाइट पर उपलब्ध है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुआई में हिमाचल सरकार लोगों को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से सेवा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है. इसी कड़ी में राजस्व विभाग की ये सेवा भी लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह इन ऑनलाइन सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें, जिससे लोगों के समय और धन की बचत हो सके और कोरोना काल में सामाजिक दूरी का पालन हो.

पढ़ें:ऊनाः राजस्व विभाग कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details