हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस देखती रही सपने, मोदी सरकार कर रही पूरा: रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य एवं सेवानिवृत्ति ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ सपने देखते हैं और उन्हें पूरा सिर्फ भाजपा सरकार ही करती है. पढ़ें पूरी खबर... (Retired Brigadier Khushal Thakur On Congress).

Retired Brigadier Khushal Thakur On Congress
Retired Brigadier Khushal Thakur On

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 5:35 PM IST

कुल्लू: देश भर में कई ऐसे विकास कार्य हैं जो भाजपा सरकार के द्वारा पूरे किए गए, जबकि कांग्रेसी नेता उन विकास कार्यों को अपना सपना बता रहे हैं. बीते दिनों भी मंडी संसदीय क्षेत्र के बरोट में सांसद प्रतिभा सिंह ने बयान दिया कि भुभु जोत टनल बनाना भी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का सपना था और उन्होंने इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया. ऐसे में कांग्रेस के नेता सिर्फ सपने देखते हैं और उन्हें पूरा सिर्फ भाजपा सरकार ही करती है.

ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य एवं सेवानिवृत्ति ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनावों को नजदीक आता देखकर अब सांसद प्रतिभा सिंह को जनता की याद आ रही है और अब वो ग्रामीण इलाकों का रुख करने लगी है. बरोट में भी उन्होंने बयान दिया कि बरोट से लग घाटी होते हुए कुल्लू को जोड़ने के लिए भुभु जोत टनल की बात की जाती है. उसका सपना भी स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के द्वारा देखा गया था. अगर कांग्रेस के नेताओं ने यह सपना देखा था तो उन्होंने अपने समय में से पूरा क्यों नहीं किया.

ये भी पढ़ें-ICC World Cup 2023: विश्व कप मैचों के लिए धर्मशाला स्टेडियम तैयार, फास्ट पिच होने से गेंदबाजों को मिलेगी मदद, जानें क्रिकेट ग्राउंड की रिपोर्ट

रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के नेता बयान दे चुके हैं कि अटल टनल रोहतांग सोनिया गांधी ओर इंदिरा गांधी का सपना था, लेकिन इसे पूरा नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा किया गया. कांग्रेस के नेता सिर्फ सपने देखना ही जानते हैं और धरातल से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का कहना है कि भुभु जोत टनल बनाने की दिशा में भी केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा बंजार व आनी को जोड़ने वाली जलोड़ी जोत टनल पर भी काम किया जा रहा है, ताकि सर्दियों के दौरान आनी और बंजार का संपर्क आपस में जुड़ा रह सके.

कांग्रेस के नेताओं पर निशाना चाहते हुए रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि उनके सलाहकारों के द्वारा आज पूरे प्रदेश में क्रशर को बंद किया गया है. जिससे सरकारी विकास कार्य तो बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. इसके साथ ही आम जनता भी भवन निर्माण सामग्री ना मिलने के चलते परेशान है. ऐसे में इन सभी गलत फैसलों का खामियाजा कांग्रेस सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में हुई त्रासदी से PM मोदी का कोई लेना देना नहीं, केंद्र की बेरुखी से प्रदेश की जनता वाकिफ, 2024 में मिलेगा जवाब- प्रेम कौशल

ABOUT THE AUTHOR

...view details